Saturday, Jan 17, 2026

घुसपैठ पश्चिम बंगाल के लिए सबसे बड़ी चुनौती, शरणार्थियों को चिंता करने की जरूरत नहीं: पीएम मोदी


27 views

मालदा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि बड़े पैमाने पर घुसपैठ ने राज्य की जनसांख्यिकी को बदल दिया है और इसके कारण मालदा और मुर्शिदाबाद जैसे जिलों में दंगे हुए। मोदी ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कवायद को लेकर जारी विवाद के बीच मतुआ समुदाय जैसे शरणार्थियों को भी आश्वस्त किया, जो धार्मिक उत्पीड़न का सामना करने के बाद पलायन करके भारत आये थे। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि घुसपैठ पश्चिम बंगाल के सामने सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर के समृद्ध देश भी अवैध प्रवासियों की पहचान करने और उन्हें निर्वासित करने के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं।


उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल के समक्ष घुसपैठ एक बहुत बड़ी चुनौती है। दुनिया में कई विकसित और समृद्ध देश हैं जिनके पास धन की कोई कमी नहीं है, फिर भी वे घुसपैठियों को बाहर निकाल रहे हैं। पश्चिम बंगाल से घुसपैठियों को निकालना भी उतना ही आवश्यक है।’’ हाल की हिंसा की घटनाओं को इस मुद्दे से जोड़ते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि मालदा और मुर्शिदाबाद समेत राज्य के कई हिस्सों में घुसपैठ के कारण दंगे भड़के हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस की ‘‘सिंडिकेट’’ प्रणाली घुसपैठियों को पश्चिम बंगाल में बसाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है, जिससे कई क्षेत्रों में जनसांख्यिकीय परिवर्तन हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मतुआ समुदाय को भी आश्वस्त करने का प्रयास किया, जो धार्मिक उत्पीड़न का सामना करने के बाद पड़ोसी देश बांग्लादेश से भारत में आकर बस गए थे।


उन्होंने कहा, ‘‘धार्मिक आधार पर उत्पीड़न का सामना करने के कारण भारत में शरण लेने वाले मतुआ जैसे शरणार्थियों को मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।’’ मोदी ने पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस की ‘‘गुंडागर्दी और धमकी की राजनीति’’ जल्द ही समाप्त होगी। उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों से घिरा हुआ है जिन्होंने "सुशासन" सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि अब पश्चिम बंगाल की बारी है। उन्होंने कहा, ‘‘पश्विम बंगाल चारों ओर से भाजपा सरकारों से घिरा हुआ है, जिन्होंने सुशासन सुनिश्चित किया है। अब पश्चिम बंगाल में भी सुशासन का समय आ गया है।’’

author

Vinita Kohli

घुसपैठ पश्चिम बंगाल के लिए सबसे बड़ी चुनौती, शरणार्थियों को चिंता करने की जरूरत नहीं: पीएम मोदी

Please Login to comment in the post!

you may also like