Monday, Oct 27, 2025

Breaking : पंजाब के जालंधर में नवनियुक्त चेयरपर्सन की जॉइनिंग के दौरान डिप्टी मेयर ने व्यक्ति को जड़ा थप्पड़, कहा-चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा


177 views

जालंधर : जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की नवनियुक्त चेयरपर्सन राजविंदर कौर के जॉइनिंग के दौरान आज डिप्टी मेयर मलकीत सिंह और उनके समर्थकों ने एक अधेड़ व्यक्ति को पकड़ कर थप्पड़ जड़ दिए। डिप्टी मेयर मलकीत सिंह ने उक्त व्यक्ति को चोरी के आरोप में भीड़ के सामने थप्पड़ जड़ दिए। समर्थकों का आरोप है कि उक्त व्यक्ति पहले भी उनकी जेब से उनका फोन और अन्य सामान चुरा चुका है। लेकिन आज उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया। हालांकि उक्त व्यक्ति ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि वह आप समर्थक है। वह मंत्री के साथ यहां आया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें डिप्टी मेयर खुद उक्त व्यक्ति को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं।



डिप्टी मेयर बोले- आरोपी ने पहले भी चोरी की कोशिश की

डिप्टी मेयर मलकीत सिंह ने कहा- हमने पहले भी उक्त व्यक्ति को फोन चोरी करते देखा है। आज फिर आरोपी फोन चोरी कर रहा था, तो हमारे समर्थकों ने उसे पकड़ लिया। आरोपी ने न केवल फोन चुराया, बल्कि हमारे एक पार्षद से पैसे भी चुराने की कोशिश की। डिप्टी मेयर मलकीत सिंह ने आगे कहा- आरोपी द्वारा एक साल पहले भी इसी तरह की वारदात को अंजाम देने का वीडियो है, जिसे हमने संभाल कर रखा था। आज फिर आरोपी चोरी करने आया था। उसे पहले ही हमारे समर्थकों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। साथ ही, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।



मंत्री अमन अरोड़ा ने राजविंदर कौर को जॉइन करवाया 

जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के नए चेयरमैन की जॉइनिंग के लिए पंजाब आम आदमी पार्टी के प्रधान और मंत्री अमन अरोड़ा, कैबिनेट मंत्री रवजोत सिंह, पूर्व मंत्री और विधायक बलकार सिंह और जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के दफ्तर पहुंचे। उन्होंने राजविंदर कौर को मिठाई खिलाई और उनकी नियुक्ति पर बधाई दी।

author

Vinita Kohli

Breaking : पंजाब के जालंधर में नवनियुक्त चेयरपर्सन की जॉइनिंग के दौरान डिप्टी मेयर ने व्यक्ति को जड़ा थप्पड़, कहा-चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा

Please Login to comment in the post!

you may also like