- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 10:33
चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने बुधवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर पाकिस्तान से जुड़े हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले नेटवर्क का पर्दाफाश किया। अमृतसर पुलिस ने आरोपियों के पास से 500 ग्राम अफीम और 10 अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद किए। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी एक अंतर-जिला गिरोह संचालित कर रहे थे और पाकिस्तान स्थित एक हैंडलर से जुड़े हुए थे। उन्होंने बताया कि बरामद किए गए हथियार पंजाब में गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए गैंगस्टरों और अपराधियों को पहुंचाए जाने थे। अमृतसर के सदर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। डीजीपी ने कहा, ‘‘पूरे नेटवर्क को उजागर करने और ध्वस्त करने के लिए जांच जारी है।’’