Thursday, Oct 30, 2025

Punjabi News: सिविल सर्जन ने प्रदूषण राहत और नशा-मुक्त दिवाली मनाने का दिया संदेश


85 views

कपूरथला: सिविल सर्जन डॉ. संजीव भगत ने दिवाली के पावन पर्व पर लोगों से पर्यावरण-अनुकूल और नशा-मुक्त दिवाली मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पटाखों का धुआँ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, इनसे बचना चाहिए। उन्होंने लोगों को घर में बनी मिठाइयों और फलों का उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रदूषण  को ध्यान में रखते हुए पटाखों का उपयोग नहीं करना चाहिए और ग्रीन दिवाली मनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने  उपहार आदि पैक करने के लिए प्लास्टिक का उपयोग करने से बचना चाहिए क्योंकि ये प्लास्टिक के रैपर पर्यावरण को प्रदूषित करते हैं। 


पटाखों का धुआँ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है क्योंकि इसमें कई रसायन होते हैं जो स्वास्थ्य के लिये गंभीर बीमारियों का कारण बनता है। सिविल सर्जन डॉ. संजीव भगत ने इस पवित्र त्यौहार पर सभी प्रकार के नशीले पदार्थों से दूर रहने के साथ साथ बच्चों से भी पटाखों से दूर रहने की अपील की है और अगर वे पटाखे फोड़ते भी हैं, तो बड़ों की देखरेख में ही फोड़ें क्योंकि कई पटाखों से कई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएँ घटित होती हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अगर पटाखों से किसी भी तरह की चोट लगती है, तो मरीज को तुरंत नज़दीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में लाया जाए जहाँ इलाज पूरी तरह मुफ़्त है। उन्होंने पटाखे जलाते समय सूती कपड़े पहनने और ज़्यादा विस्फोट करने वाले पटाखों को चलाने से गेराज करें । उन्होंने कहा कि जागरूकता ही बचाव का एकमात्र उपाय है।

author

Vinita Kohli

Punjabi News: सिविल सर्जन ने प्रदूषण राहत और नशा-मुक्त दिवाली मनाने का दिया संदेश

Please Login to comment in the post!

you may also like