Sunday, Oct 26, 2025

पंजाब में हत्या की बीकेआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल की बड़ी साजिश नाकाम, तीन गिरफ्तार


172 views

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को दावा किया कि राज्य में तीन लोगों की गिरफ्तारी के साथ हत्या की एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई है, जिसे प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) समर्थित आतंकी ‘मॉड्यूल’ ने रचा था। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि इस आतंकी मॉड्यूल को अमेरिका स्थित माफिया गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी नवाशहरिया अपने सहयोगी लाडी बकापुरिया के साथ चलाता है, जो पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी सहयोगी है। लाडी बकापुरिया वर्तमान में ग्रीस में रहता है। यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जालंधर पुलिस के खुफिया विभाग की सूचना पर पंजाब में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) समर्थित आतंकी ‘मॉड्यूल’ की एक और बड़ी हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया गया, जिसमें ‘मॉड्यूल’ के तीन सदस्यों जगरूप सिंह उर्फ जग्गा, सुखजीत सिंह उर्फ सुखा और नवप्रीत सिंह उर्फ नव की गिरफ्तारी हुई और गोला-बारूद के साथ चार अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया। डीजीपी ने कहा, गोला-बारूद के साथ चार अत्याधुनिक पिस्तौल, एक ग्लॉक पिस्तौल 9एमएम, एक मैगजीन और छह कारतूस, एक पिस्तौल पीएक्स5 स्टॉर्म (बेरेटा) 30 बोर, एक मैगजीन और चार गोलियां, एक देसी 30 बोर पिस्तौल, एक मैगजीन और चार कारतूस तथा एक देसी 32 बोर पिस्तौल, एक मैगजीन और आठ कारतूस बरामद किए गए। राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ, अमृतसर में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। डीजीपी ने कहा कि पूरे नेटवर्क के खत्मे के लिए आगे की जांच जारी है।

author

Vinita Kohli

पंजाब में हत्या की बीकेआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल की बड़ी साजिश नाकाम, तीन गिरफ्तार

Please Login to comment in the post!

you may also like