Friday, Oct 3, 2025

साढ़े तीन वर्ष में तीसरा बच्चा, प्रसव के दौरान मां-बेटी की मौत: परिजनों ने लगाया नर्सिंग स्टाफ पर लापरवाही का आरोप


35 views

अबोहर: सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं को गर्भाधान और प्रसव के बारे में लाख जागरूक करने के बाद भी महिलाओं में जागरूकता की भारी कमी पाई जा रही है। ऐसा ही एक मामला आज उस समय सामने आया जब करीब साढ़े तीन वर्ष के दौरान तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली प्रसूता और उसकी बच्ची दोनों की ही मौत हो गई। इस घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं मृतका के दो मासूम बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया। मृतका और बच्चे का शव मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं मृतका के पति ने अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ पर उसकी पत्नी की डिलीवरी में लापरवाही का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि अबोहर के सरकारी अस्पताल में पिछले लंबे समय से महिला रोग विशेषज्ञ न होने से गर्भवती महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार फाजिल्का रोड स्थित मीरा मेडिकल इंस्टीट्यूट में बतौर रसोइया कार्य करने वाले दीपक कुमार कश्यप ने कल रात को अपनी करीब 23 वर्षीय गर्भवती पत्नी पल्लवी को प्रसव के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां पर उसने एक बच्ची को जन्म दिया।  दीपक ने बताया कि जन्म के बाद तक बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ थी। लेकिन कुछ देर बाद नर्स ने बताया कि बच्ची की मौत हो गई और पल्लवी को रक्तस्राव अधिक हो रहा है। जिस पर उसने उसे दूसरे अस्पताल के लिए रेफर करवा लिया लेकिन थोड़ी देर बाद ही मौत हो गई। मृतका के पति ने आरोप लगाया कि अगर प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा वार्ड में एक भी मेडिकल आफिसर मौजूद नहीं थी बल्कि उसकी पत्नी की डिलीवरी स्टाफ नर्सों द्वारा करवाई गई। वहीं अगर उसकी पत्नी की बिगड़ती स्थिति के बारे में पहले ही उसे बता देते तो शायद उसकी जान बच सकती थी।

इधर सरकारी अस्पताल के एसएमओ डा. सुरेश कंबोज ने बताया कि महिला की हालत पहले से ही नाजुक बनी हुई थी। क्योंकि उसके पहले बच्चे की उम्र साढ़े 3 वर्ष और इतने कम समय में तीसरे बच्चे को जन्म देना प्रसूता के लिए खतरे की बात होती है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए तीन डॉक्टरों का पैनल बनाया गया है जो पूरे मामले की जांच करेगा। उसके बाद ही कोई कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वहीं पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। इधर पल्लवी की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। क्योंकि पल्लवी के पहले भी साढ़े तीन वर्ष का बेटा और पौने दो वर्ष की एक बेटी हैं जिनके सिर से भी मां का साया उठ गया।

author

Vinita Kohli

साढ़े तीन वर्ष में तीसरा बच्चा, प्रसव के दौरान मां-बेटी की मौत: परिजनों ने लगाया नर्सिंग स्टाफ पर लापरवाही का आरोप

Please Login to comment in the post!

you may also like