- by Tanya Chand
- Jan, 01, 2025 04:29
नोएडा: नोएडा फेस-दो थाना क्षेत्र के बीपीएल कट के पास एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उसकी हालत नाजुक बताई जाती है। थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि सेक्टर 93 में रहने वाली अंकिता सिंह (18 वर्ष) और अर्पिता उर्फ प्रतिभा सिंह (15 वर्ष) एक स्कूटी से सेक्टर 93 स्थित अपने घर से दादरी जा रही थीं।
जैसे ही दोनों बीपीएल कट के पास पहुंचीं, एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। तिवारी के अनुसार, इस घटना में अर्पिता जमीन पर गिरी तथा ट्रक के पहिए के नीचे आ गई और सिर कुचल जाने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में अंकिता गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों एक ही स्कूल में पढ़ती थीं, तथा किसी काम से अपने घर से दादरी जा रही थीं। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।