- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 10:33
चंडीगढ़: पंजाब में कलाकारों को धमकी भरे मैसेज, कॉल और ई-मेल का सिलसिला जारी है। कभी किसी कलाकार को धमकाया जाता है ता कभी किसी। जरुरी नहीं कि यह सिर्फ पंजाबी कलाकारों के साथ हो। देश के कई कलाकारों को एसी धमकियां आती रहती है। यहां पंजाब के बहतरीन सिंगर मनकीरत औलख को एक बार फिर जान से मार देने की धमकी मिली है। उन्हें एक विदेशी नंबर से मैसेज आया, जिसमें सिंगर और उनके परिवार को धमकी दी गई है। सिंगर की ओर से पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी गई है। हालांकि इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। गौरतलब है कि सिंगर को पहले से ही पुलिस सुरक्षा मिली हुई है।
यहां जाने मैसेज में क्या लिखा
पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को आया धमकी भरे मैसेज पंजाबी भाषा में लिखा हुआ था, इसमें साफ कहा गया है कि उसे मारा जाएगा। मैसेज में लिखा है कि तैयारी कर ले बेटे, तेरा टाइम आ गया, चाहे तेरी पत्नी हो या चाहे तेरा बच्चा हो, हमे कोई फर्क नहीं पड़ता है। बेटा तेरा नंबर लगाना है। यह न समझना कि तुझे कोई धमकी में कोई मजाक किया गया है। नंबर लगाना है बेटे कैसे लगता है। देखते चल बेटे अब तेरे साथ क्या क्या होता है।