Friday, Oct 10, 2025

Haryana News: सनातन धर्म कॉलेज में ‘नशा मुक्त भारत’ रैली का सफल आयोजन हुआ


251 views

अंबाला: सनातन धर्म कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के अंतर्गत एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। यह आयोजन लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। प्राचार्य डॉ अल्का शर्मा ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवा वर्ग को नशे से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिये। तत्पश्चात उन्होंने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की और पूरे जोश के साथ नशे के विरुद्ध नारे लगाए। स्वयंसेवकों ने हाथों में नशा मुक्ति संबंधी पोस्टर लेकर आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया। रैली के दौरान बच्चों ने नशे के विरुद्ध नारे लगाते हुए नशे को जड़ से समाप्त करने का संदेश भी दिया। रैली को सफल बनाने में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मोहित बिन्दलिश, डॉ. आरती, डॉ. गिरधर गोपाल के साथ डॉ प्रेम सिंह, डॉ जोगिन्दर,  ज़ीनत मदान,  कवलीन, डॉ रेणु शर्मा सहित अनेक शिक्षकगण एवं स्वयंसेवक प्रिया, अनुराग, भ्रमपाल, तरुण, कबीर, कशिश और खुशी  की विशेष भूमिका रही।

author

Vinita Kohli

Haryana News: सनातन धर्म कॉलेज में ‘नशा मुक्त भारत’ रैली का सफल आयोजन हुआ

Please Login to comment in the post!

you may also like