Wednesday, Oct 29, 2025

पंजाब में 10वीं बोर्ड का परिणाम घोषित: 95.61% रहा रिजल्ट, तीन लड़कियों ने किया टॉप, 300 बच्चे मैरिट में


284 views

चंडीगढ़ : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने शुक्रवार (16 मई) को 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया, जिसमें 95 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। कुल 2,77,746 स्टूडेंट्स में से 2,65,548 पास हुए। राज्य में टॉप करने वाली तीनों ही लड़कियां हैं। फरीदकोट के कोट सुखियां स्थित संत मोहन दास मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अक्सनूर कौर ने टॉप किया है। वहीं श्री मुक्तसर साहिब के छत्तियाणा के बाबा फरीद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की रतिंदरदीप कौर ने दूसरा और मलेरकोटला के चौंदा के राम सरूप मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अर्शदीप कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया है। तीनों के 650 में से 650 नंबर हैं।



300 बच्चे मैरिट में, इनमें 256 लड़कियां

जिलों की मैरिट में 300 बच्चों ने जगह बनाई है। इनमें 256 लड़कियां अपने-अपने जिले में टॉपर रही हैं। वहीं 44 लड़के ही मैरिट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।



तीनों टॉपर के नंबर बराबर, डेट ऑफ बर्थ के हिसाब से पोजिशन तय

बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि स्टेट टॉपर तीनों लड़कियों के नंबर बराबर हैं। सभी ने 100 परसेंट मार्क्स लिए हैं। इनको बोर्ड के नियम और इनकी डेट ऑफ बर्थ के हिसाब से फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड स्थान दिया गया है।

author

Vinita Kohli

पंजाब में 10वीं बोर्ड का परिणाम घोषित: 95.61% रहा रिजल्ट, तीन लड़कियों ने किया टॉप, 300 बच्चे मैरिट में

Please Login to comment in the post!

you may also like