Thursday, Sep 11, 2025

पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने सिसोदिया को जमानत देने के अदालत के फैसले की सराहना की


248 views

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को कहा कि आप नेता मनीष सिसोदिया को जमानत देने का उच्चतम न्यायालय का फैसला सत्य की जीत है। उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और धनशोधन के मामलों में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को जमानत दी और कहा कि वह 17 माह से हिरासत में हैं। न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति के वी विश्वनाथन की पीठ ने कहा कि सिसोदिया 17 माह से हिरासत में हैं और अभी तक मामले की सुनवाई शुरू नहीं हुई है जिससे वह शीघ्र सुनवाई के अधिकार से वंचित हुए हैं। मान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, मनीष सिसोदिया को जमानत सत्य की जीत है। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 26 फरवरी 2023 को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण और क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के लिए गिरफ्तार किया था। बाद में यह नीति रद्द कर दी गई थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें धनशोधन के मामले में नौ मार्च 2023 को गिरफ्तार किया था। धनशोधन का यह मामला सीबीआई की प्राथमिकी से जुड़ा था।

author

Super Admin

पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने सिसोदिया को जमानत देने के अदालत के फैसले की सराहना की

Please Login to comment in the post!

you may also like