Monday, Oct 27, 2025

Punjab News : गुरदासपुर पुलिस ने अवैध हथियार सहित दो युवकों को किया गिरफ्तार


206 views

गुरदासपुर : गुरदासपुर पुलिस को युद्ध नशे के खिलाफ मुहिम के तहत बड़ी सफलता मिली है। गुरदासपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान इंजीयरिंग की पढ़ाई कर रहे एक युवक और उसके साथी को दो अवैध पिस्टलों व मैगजीनों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा इनसे पूछताछ की जा रही है कि इन्होंने यह अवैध असलहा कौन सी घटना को अंजाम देने के लिए मंगवाया था और कहां से इन्होंने असलहा मंगवाया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है इन पर पहले कोई भी अपराधिक मामला दर्ज नहीं है। मामले संबंधी जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी मोहन सिंह ने प्रैस कान्फ्रेंस के दौरान बताया कि गुरदासपुर पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान दो मोटरसाइकिल सवार युवकों को रोककर जब उनकी चेकिंग की गई तो उनके दब में रखे दो अवैध पिस्टल बरामद किए गए है। पकड़े गए युवकों की पहचान हरकीरत संह पत्र प्रगट सिंह निवासी फिश पार्क और नितिश गनवारिया पुत्र तरलोक कुमार निवासी बेरियां मोहल्ले के रुप में हुई है। इन दोनोंयुवकों को गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ की जा रही है कि इन्होंने असलहा कौन सी घटना को अंजाम देने के लिए मंगवाया था। इनसे एक युवक हरकीरत सिहं एक निजी कालेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है, जो कि इस समय पहले समेस्टर में है और जिस समय उसे गिरफ्तार किया गया, उसके साथी नितिश भी उसका साथ मौजूद ता। इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली बनती कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

author

Vinita Kohli

Punjab News : गुरदासपुर पुलिस ने अवैध हथियार सहित दो युवकों को किया गिरफ्तार

Please Login to comment in the post!

you may also like