Monday, Dec 1, 2025

Punjab News : बठिंडा विश्वविद्यालय की पार्किंग में कार में इंफ्लुएंसर का शव मिला


188 views

चंडीगढ़ : पंजाब बठिंडा जिले में आदेश विश्वविद्यालय की पार्किंग में एक कार में सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर’ कंचन कुमारी का शव मिला है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। कंचन नौ जून से लापता थीं। जिस कार में उनका शव मिला है, वह कार उनकी ही है। कमल कौर भाभी के नाम से मशहूर 30 वर्षीय कंचन के ‘इंस्टाग्राम’ पर 3.84 लाख ‘फॉलोअर्स’ हैं और वह "फनी भाभी टीवी" नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाती थीं, जिसके 2.36 लाख ‘सब्सक्राइबर’ हैं। पुलिस ने बताया कि नौ जून को वह अपनी मां को यह कहकर घर से निकली थीं कि वह एक ‘प्रमोशन इवेंट’ के लिए जा रही हैं। भुच्चो उपनगर के स्थानीय निवासियों ने पुलिस को आदेश विश्वविद्यालय की पार्किंग में खड़ी एक कार से बदबू आने की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कार की पिछली सीट पर एक महिला का शव पाया। बठिंडा के पुलिस अधीक्षक (शहर) नरिंदर सिंह ने कहा कि पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। कंचन की बहन ने बताया कि उसकी मां ने 10 जून को कंचन को फोन किया था, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला। बहन ने बताया कि कुछ महीने पहले, कंचन को कथित तौर पर एक विदेशी गैंगस्टर ने वीडियो पोस्ट करने के खिलाफ चेतावनी दी थी और गैंगस्टर को उसका ‘कंटेंट’ पसंद नहीं था। पुलिस के अनुसार, 10 जून को सुबह 5:33 बजे पगड़ी पहने एक व्यक्ति कार चलाते हुए पार्किंग में घुसता देखा गया, उसने कार पार्क की और कुछ देर बाद पैदल ही पार्किंग से निकल गया। पुलिस ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करने पर मौत के कारण और समय का पता चलेगा।

author

Vinita Kohli

Punjab News : बठिंडा विश्वविद्यालय की पार्किंग में कार में इंफ्लुएंसर का शव मिला

Please Login to comment in the post!

you may also like