- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 04:04
रोहतक: हरियाणा के रोहतक में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा उस समय हुआ, जब दो प्राइवेट बसें आमने-सामने टकरा गईं। पहली बस में स्कूल के लगभग पंद्रह बच्चे अपने दैनिक समय पर निकल रहे थे, जबकि दूसरी बस में बाराती सवार थे। अचानक हुई भिड़ंत के झटके से स्कूल बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। टक्कर की तीव्रता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि छह बच्चे घायल हो गए और दोनों बसों के चालक भी चोटिल हुए।
हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सभी घायलों को रोहतक पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को स्थिर बताया। राहत की बात यह रही कि पुलिस ने किसी भी तरह की जनहानि की पुष्टि नहीं की है। दुर्घटना को लेकर स्कूल बस के चालक ने बताया कि दूसरी बस का ड्राइवर तेज़ी से आ रहा था और उसी ने आकर जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद स्कूल बस पलट गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि वास्तव में दुर्घटना की वजह क्या थी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
एक बस यू-टर्न ले रही थी, दूसरी ने टक्कर मारी: जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 8 बजे प्राइवेट स्कूल जेड ग्लोबल भगवतीपुर की बस बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी। जब बस लाखनमाजरा बाईपास पर पहुंची तो वहां कट से उसने यू-टर्न लिया। इतने में शाहपुर स्कूल की बस ने आकर उसे टक्कर मार दी।
एक पलट गई, दूसरी टूट गई: ग्लोबल स्कूल बस के ड्राइवर के मुताबिक, शाहपुर स्कूल बस का ड्राइवर तेजी में आ रहा था। उसने हमारी बस को देखा ही नहीं और सीधे बीच में टक्कर मार दी। इससे हमारी बस पलट गई। वहीं, उसकी भी बस आगे से टूट गई। उसे शायद कहीं की जल्दी थी, जिससे यह हादसा हुआ। इसमें उसी की पूरी गलती है।
बच्चों में चीख पुकार मची, कुछ घायल: हादसे के दौरान स्कूल बस में करीब 15 बच्चे सवार थे, जिनमें चीख-पुकार मच गई। इनमें से करीब 10 बच्चे घायल हुए। हालांकि, अस्पताल केवल 2 बच्चे ही लाए गए, जिन्हें ज्यादा चोट थी।
बस ड्राइवर हादसे में हुए घायल: सड़क पर टकराई दो स्कूल बसों के ड्राइवर भी हादसे में घायल हुए। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि, लोग हादसा होने के पीछे इन्हीं की गलती मान रहे हैं, इन पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।