Monday, Dec 1, 2025

चंडीगढ़: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चंडीगढ़ की दूसरी जीत, महाराष्ट्र को पांच विकेट से हराया


25 views

चंडीगढ़: चंडीगढ़ की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी एलीट ग्रुप में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए महाराष्ट्र को पांच विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। मुकाबला सॉल्ट लेक मैदान पर खेला गया। टॉस जीतकर चंडीगढ़ के कप्तान शिवम भांबरी ने पहले गेंदबाजी चुनी। महाराष्ट्र ने निर्धारित 20 ओवर में 139/7 का स्कोर बनाया। अरशिन कुलकर्णी ने 47 रन की पारी खेली, जबकि विक्की औस्टवाल ने अंत में 16 गेंदों पर 28 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर टीम को सम्मानित स्कोर तक पहुँचाया। चंडीगढ़ की ओर से संदीप शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं जगजीत सिंह संधू, निखिल शर्मा और राहुल सिंह ने एक-एक विकेट लिया।


140 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चंडीगढ़ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। निहाल पजनी (9), कप्तान शिवम भाम्बरी (1) और अर्जुन आज़ाद (2) जल्दी आउट हो गए। लेकिन ओपनर मनन वोहरा ने एक बार फिर टीम की कमान संभालते हुए 48 गेंदों में  नाबाद 72 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल थे।विकेटकीपर निखिल ठाकुर ने भी 30 गेंदों में 36 रन बनाकर वोहरा के साथ 55 रनों की अहम साझेदारी की, जिसने टीम की जीत की नींव रखी। अंत में भगमेंदर  ने 13 रन जोड़े और निखिल शर्मा 5 रन बनाकर नाबाद रहे। चंडीगढ़ ने 19.4 ओवर में 142/5 बनाकर लक्ष्य हासिल किया और मैच अपने नाम किया।

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चंडीगढ़ की दूसरी जीत, महाराष्ट्र को पांच विकेट से हराया

Please Login to comment in the post!

you may also like