Thursday, Sep 11, 2025

पंजाब के पटियाला में कूड़े के ढेर से रॉकेट के सात खोल बरामद : बम स्क्वॉड बुलाई, सेना को भी सूचना दी


142 views

पटियाला : पंजाब के पटियाला में एक स्कूल के पास से 8 रॉकेट बरामद हुए हैं। सबसे पहले इन पर ट्रैफिक पुलिस की नजर पड़ी। पुलिस ने बम स्क्वॉड बुलाकर इन्हें कब्जे में ले लिया। मौके पर पहुंचे एसएसपी नानक सिंह ने बताया कि इन रॉकेट के सेल्स में विस्फोटक नहीं है। यह कहां से आए, इसकी जांच की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि सेना को भी इसकी जानकारी दी गई है। सेना की टीम भी जांच के लिए आ रही है, जो यह पता करेगी यह रॉकेट के शेल कितने पुराने हैं। हालांकि ऐसे लगता है कि कोई कबाड़ी या कोई व्यक्ति इसे फेंक कर चला गया था।



राहगीर ने पुलिस को सूचना दी थी 

जानकारी के मुताबिक दोपहर 12 बजे के करीब किसी राहगीर ने ट्रैफिक पुलिस को इस बारे में सूचित किया था। सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई है। साथ ही तुरंत लाहौरी गेट की टीम ने पहुंचकर राकेट को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद बम स्क्वॉयड की टीम ने वहां पर पहुंचकर उसकी जांच की । जिसमें किसी भी प्रकार की कोई विस्फोटक सामाग्री नहीं है।

 


चंडीगढ़ में मिला था बम शेल

इससे पहले शनिवार को चंडीगढ़ के कैंबवाला में भी बम सेल मिला था। यह एक्टिव बम शेल था। इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से उस एरिया को खाली करवा दिया गया था। साथ ही चंडी मंदिर स्थित सेना को सूचित किया था। सेना की टीम ने पहुंचकर बम को कब्जे में लिया था। इससे पहले साल 2022 में पटियाला सामाना में बम शेल मिले थे।


author

Vinita Kohli

पंजाब के पटियाला में कूड़े के ढेर से रॉकेट के सात खोल बरामद : बम स्क्वॉड बुलाई, सेना को भी सूचना दी

Please Login to comment in the post!

you may also like