- by Super Admin
- Jun, 10, 2024 02:30
होशियारपुर : पंजाब में होशियारपुर के पास खरकान स्थित सहायक प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी) में 24 सप्ताह का कठोर प्रशिक्षण पूरा करने के बाद कुल 40 महिला कांस्टेबल शनिवार को उत्तीर्ण हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये महिला कांस्टेबल अनुकंपा के आधार पर बीएसएफ में शामिल हुई हैं। इस अवसर पर एक परेड समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में एसटीसी के महानिरीक्षक सिंधु कुमार ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। परेड के दौरान सभी कांस्टेबल ने मुख्य अतिथि को सामान्य सलामी दी तथा राष्ट्रीय ध्वज के तले संविधान और देश के प्रति निष्ठा की शपथ ली। आईजी सिंधु कुमार ने प्रशिक्षण पूरा करने पर महिला कांस्टेबल को बधाई दी तथा उनके आत्मविश्वास, अनुशासन और समन्वय की प्रशंसा की। इस बैच में सभी महिला कांस्टेबल शामिल हैं, जिन्हें अनुकंपा के आधार पर भर्ती किया गया है।