- by Tanya Chand
- Jan, 01, 2025 11:51
जयपुर : राजस्थान रोडवेज के झुंझुनूं डिपो के मुख्य प्रबंधक सहित 24 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई डिपो के 16 कार्मिकों के लम्बे समय से अनुपस्थित रहने तथा बिना काम किए वेतन उठाने की शिकायतों की जांच के बाद की गई है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की अध्यक्ष शुभ्रा सिंह ने एक बयान में बताया कि प्राथमिक जांच में दोषी पाये जाने पर डिपो में कार्यरत 24 कर्मियों को निलंबित किया गया है। निलंबित किए गए कार्मिकों में डिपो के मुख्य प्रबंधक, चार प्रबंधक, पांच चालक व 11 परिचालक शामिल हैं।