Thursday, Oct 30, 2025

राजस्थान में जयपुर-दिल्ली हाईवे पर सड़क हादसा : खड़े ट्रेलर में घुसी तेज रफ्तार कार, 3 लोगों की मौत, क्रेन से बाहर निकाले गए शव


224 views

जयपुर : कोटपूतली-बहरोड़ जिले में नेशनल हाईवे-48 पर हुए कार एक्सीडेंट में 3 लोगों की मौत हो गई। इनमें 2 लोग हरियाणा के और एक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। तीनों आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार कार सवार खाटूश्याम से दर्शन कर घर लौट रहे थे। शुक्रवार सुबह 3 बजे उनकी कार हाईवे किनारे खड़े ट्रेलर में घुस गई।



बाबा श्याम के दर्शन कर लौट रहे थे गुरुग्राम 

नीमराना थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार ने बताया कि एक्सीडेंट में सतीश गौड़ (42) निवासी खांडसा गुरुग्राम, अंकुश सिंह (38) निवासी सहारनपुर और गुरमीत सिंह (52) निवासी अंबाला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल वीरेंद्र शर्मा (62) निवासी खांडसा गुरुग्राम का गुरुग्राम के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नीमराना सीएचसी में रखवाया है। जानकारी के अनुसार तीनों मृतक गुरुग्राम की ही कंपनी में काम करते थे।



क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला

हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि हादसा इतना तेज था कि कार ट्रेलर में पूरी तरह फंस गई थी। जिसको क्रेन की मदद से खींच कर शवों को बाहर निकाला गया था। वहीं, हादसे के बाद करीब आधे घंटे की तक हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को एक साइड कराकर यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया।

author

Vinita Kohli

राजस्थान में जयपुर-दिल्ली हाईवे पर सड़क हादसा : खड़े ट्रेलर में घुसी तेज रफ्तार कार, 3 लोगों की मौत, क्रेन से बाहर निकाले गए शव

Please Login to comment in the post!

you may also like