- by Tanya Chand
- Jan, 01, 2025 11:51
जयपुर : राजस्थान के सिरोही जिले में घर के बाहर खेलते समय 100 फीट गहरे कुएं में गिरने से पांच साल के मासूम बच्चे की मौत हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना डेरना गांव में बृहस्पतिवार रात को उस समय घटित हुई, जब रवि (5) नामक बच्चा अचानक कुएं में गिर गया। आबूरोड सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि गांव थाने से 12 किलोमीटर दूर है। बचाव दल ने दो घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाला और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।