- by Tanya Chand
- Jan, 01, 2025 11:51
अजमेर : राजस्थान के अजमेर में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 4 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जानकारी के मुताबिक यह हादसा अजमेर के मांगलियावास थाना क्षेत्र के लामाना गांव में बुधवार की रात सवा दो बजे (2:15) के करीब हुआ। यह हादसा तक हुआ जब अजमेर-जयपुर नेशनल हाईवे पर अजमेर से ब्यावर की तरफ जा रही कार अनियंत्रित हो गई और अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर से टकराकर रॉन्ग साइड जाकर दूसरी गाड़ी से भिड़ गई। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार चारों लोगों की जान चली गई। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है जिसका इलाज जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल में चल रहा है। मरने वाले सभी डीडवाना जिले के चौसला गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मांगलियावास थाने के एएसआई हुकुम सिंह टीम के साथ पहुंच गए थे। जेएलएन हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में मंगलियवास पुलिस पहुंच गई है। मृतकों के परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी होगी।