Monday, Oct 27, 2025

राजस्थान के कई भागों में आज से भारी बारिश की चेतावनी: बांसवाड़ा-प्रतापगढ़ में बारिश का 'ऑरेंज अलर्ट' जारी


93 views

जयपुर: मौसम विभाग ने बुधवार से राजस्थान के अनेक भागों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बुधवार को बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में अतिभारी बारिश का 'ऑरेंज अलर्ट' है। वहीं अलवर, बारां, बूंदी व भरतपुर सहित लगभग एक दर्जन राज्यों में भारी बारिश का 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है। मौसम विभाग देश में मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए चार रंगों का उपयोग करता है। ये रंग और इनके संदेश.... ग्रीन (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), येलो (नजर रखें और निगरानी करते रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई/सहायता की जरूरत) हैं। राजधानी जयपुर में बुधवार सुबह से ही बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया और दस बजे कई जगह मूसलाधार बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र और राजस्थान के उत्तरी भागों तथा हरियाणा के ऊपर बने परिसंचरण तंत्र के असर से भारी बारिश हो सकती है। इसके असर से तीन से पांच सितंबर को कोटा, उदयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश होने की संभावना है। वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी पांच से सात सितंबर को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने व दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है।

author

Vinita Kohli

राजस्थान के कई भागों में आज से भारी बारिश की चेतावनी: बांसवाड़ा-प्रतापगढ़ में बारिश का 'ऑरेंज अलर्ट' जारी

Please Login to comment in the post!

you may also like