- by Tanya Chand
- Jan, 01, 2025 11:51
नई दिल्ली : केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राज्य के शहरी विकास से संबंधित केंद्र वित्तपोषित सभी परियोजनाओं की मंगलवार को समीक्षा की। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, जयपुर में आयोजित समीक्षा बैठक में दोनों नेताओं ने स्वच्छ भारत मिशन, पीएम ई-बस सेवा, जयपुर मेट्रो रेल, अमृत मिशन 2.0 जैसी केंद्र द्वारा वित्तपोषित महत्वपूर्ण परियोजनाओं और प्रधानमंत्री आवास योजना के विकास, विस्तार तथा वित्तीय मॉडल की समीक्षा की। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि मेट्रो के दूसरे चरण की परियोजना तथा अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं में व्यय व लागत का उचित आकलन किया जाए ताकि वित्तीय संसाधनों के समुचित उपयोग के साथ-साथ जन सामान्य को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। शर्मा के हवाले से बयान में कहा गया है, राजस्थान ऐतिहासिक राज्य है। यह राज्य तेजी से प्रगति कर रहा है। केंद्र के सहयोग से शहरी विकास के लिए यहां महत्वपूर्ण काम किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों की भविष्य की जरूरतों व सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए योजना बनाने तथा उनके समुचित क्रियान्वयन के दिशा-निर्देश भी दिए। इस बैठक में भारत सरकार और राजस्थान सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। अधिकारियों ने सभी महत्वपूर्ण शहरी विकास परियोजनाओं के संबंध में मनोहर लाल और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को विस्तृत जानकारी दी।