Thursday, Oct 30, 2025

‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की हर मां, बेटी और बहन की जीत : ओम बिरला


274 views

बूंदी : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता की सराहना करते हुए कहा कि यह याद रखना जरूरी है कि यह जीत भारत की प्रत्येक मां, बहन और बेटी की जीत थी। बूंदी में सशस्त्र बलों के साहस और बलिदान के सम्मान में मंगलवार की शाम को राष्ट्रव्यापी पहल ‘तिरंगा यात्रा’ का उद्घाटन करते हुए बिरला ने कहा कि हाल के दिनों में भारत के प्रत्येक नागरिक के दिल में देशभक्ति की लहर उमड़ी है। बिरला ने कहा, नारी शक्ति राष्ट्र की शक्ति बन गई है, जो हमारे सैनिकों को प्रेरित कर रही है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता की गाथा सुनहरे अक्षरों में लिखी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान एक सैन्य अभियान से आगे, उन सभी महिलाओं के ‘सिंदूर’ की रक्षा का संकल्प था जिनके पति तिरंगे की आन, बान और शान की रक्षा के लिए सीमाओं पर मुस्तैद हैं। राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी, बूंदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिला प्रमुख रामेश्वर मीणा और हजारों अन्य लोगों की उपस्थिति में यह यात्रा आजाद पार्क से शुरू हुई और कोटा रोड, नगर-सरग कुंड, इंदिरा मार्केट, अहिंसा सर्किल, खोजा गेट और गायत्री नगर से होते हुए सिविल लाइंस रोड स्थित शहीद रामकल्याण स्मारक पर समाप्त हुई। ‘पीटीआई वीडियो’ से संक्षिप्त बातचीत में बिरला ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक लड़ाई थी, जो आतंकवाद के पूरी तरह से खत्म होने तक जारी रहेगी।

author

Vinita Kohli

‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की हर मां, बेटी और बहन की जीत : ओम बिरला

Please Login to comment in the post!

you may also like