Thursday, Oct 30, 2025

राजस्थान में सीमा के पास 60 किलो से अधिक हेरोइन बरामद


79 views

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने सोमवार को राजस्थान के बाड़मेर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राजस्थान पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में एक मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ कर 60 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने यह जानकारी दी। डीजीपी यादव ने बताया कि इस मामले में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू कश्मीर से कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, "एक बड़े अभियान में अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने बीएसएफ और राजस्थान पुलिस के सहयोग से, पाकिस्तान के तस्कर तनवीर शाह और कनाडा में बैठे उनके आका जोबन कलर द्वारा संचालित एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया और राजस्थान के बाड़मेर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से 60.302 किलोग्राम हेरोइन की एक बड़ी खेप बरामद की।" उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, "पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर से (गिरोह के) नौ प्रमुख सदस्य और हवाला ऑपरेटर गिरफ्तार किए गए।" यादव ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

author

Vinita Kohli

राजस्थान में सीमा के पास 60 किलो से अधिक हेरोइन बरामद

Please Login to comment in the post!

you may also like