- by Tanya Chand
- Jan, 01, 2025 11:51
पाली: राजस्थान के पाली जिले में बीती रात यानी शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। यह हादसा रोहट थाना क्षेत्र के गाजनगढ़ टोल के पास रात करीब 2 बजे हुआ, जब प्रतापगढ़ से जैसलमेर जा रही एक प्राइवेट बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना भयावह था कि इसमें दो मासूम बच्चों की जान चली गई, और 28 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत पाली के बांगड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
इस हादसे में मध्य प्रदेश के खेतपालिया की सात वर्षीय बच्ची सोना की जान चली गई। बताया गया कि दुर्घटना के दौरान बस की खिड़की का कांच उसके सीने में गहराई तक धंस गया था। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन वह जिंदगी की जंग हार गई। वहीं, रतलाम की एक साल की मासूम दिव्या की मौत ने पूरे हादसे को और भी ज्यादा हृदयविदारक बना दिया। चश्मदीदों के मुताबिक, दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दिव्या का सिर उसके धड़ से अलग हो गया था। बच्ची की इस हालत को देख बस में मौजूद लोग सन्न रह गए। उसकी मां और पिता घंटों तक बच्ची की निर्जीव देह को सीने से लगाए रोते रहे, उनका दुख देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं।