Saturday, Sep 20, 2025

राजस्थान: ऑनलाइन ठगों को कमीशन पर बैंक खाते उपलब्‍ध कराने वाले गिरोह का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार


27 views

जयपुर: राजस्थान पुलिस ने ऑनलाइन ठगों को कमीशन पर बैंक खाते उपलब्ध कराने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी संजय अरोड़ा सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने दावा किया कि ठगों ने इन खातों की मदद से लगभग 100 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की। अधिकारियों ने बताया कि अलवर पुलिस ने ऑपरेशन ‘साइबर संग्राम’ के तहत यह कार्रवाई की। अलवर के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि पुलिस को एक संदिग्ध बैंक खाते में दो करोड़ रुपए से अधिक के लेनदेन की जानकारी मिली थी और 41 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़ी 101 शिकायतें प्राप्त हुईं। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि यह खाते प्रेम पांचाल नाम के व्यक्ति का था, जो एक फर्जी फर्म लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के नाम पर खोला गया था।


अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी प्रेम पांचाल और मुख्य आरोपी संजय अरोड़ा ने खुलासा किया कि वे कमीशन का लालच देकर लोगों के नाम पर फर्जी फर्म बनाकर सैकड़ों करंट अकाउंट खुलवाते थे। उन्होंने बताया कि इन खातों को वे सट्टेबाजी, ऑनलाइन गेमिंग और साइबर धोखाधड़ी में लगे गिरोहों को बेच देते थे। अधिकारी ने बताया कि इन बैंक खातों का इस्तेमाल ठगी गई रकम को तेजी से भेजने के लिए किया जाता था ताकि खाते फ्रीज होने से पहले पैसा निकाला जा सके। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से सात चेकबुक, 19 एटीएम कार्ड, छह पासबुक, 12 हस्ताक्षर किए हुए चेक, 20 मोबाइल फोन, 20 सिम कार्ड, एक कार और सैकड़ों खाते बेचने के सबूत बरामद किए गये। अधिकारी ने बताया कि मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपियों प्रेम पांचाल, संजय अरोडा (29), गौरव सचदेवा (30), अंकित बसंल (32), रामवीर पांचाल (35) और सतीश कुमार बैरवा को गिरफ्तार किया।

author

Vinita Kohli

राजस्थान: ऑनलाइन ठगों को कमीशन पर बैंक खाते उपलब्‍ध कराने वाले गिरोह का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार

Please Login to comment in the post!

you may also like