- by Tanya Chand
- Jan, 01, 2025 11:51
जयपुर : राजस्थान के अधिकतर इलाकों में जहां भीषण गर्मी पड़ रही है वहीं उदयपुर और अजमेर संभाग में कहीं कहीं बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर, जोधपुर संभाग और शेखावाटी इलाके में भीषण गर्मी का दौर अभी जारी रहेगा। विभाग के अनुसार, मंगलवार की सुबह तक बीते चौबीस घंटे में उदयपुर और अजमेर संभाग में कहीं कहीं हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई, लेकिन शेष भागों में मौसम शुष्क रहा। सर्वाधिक वर्षा सहाड़ा (भीलवाड़ा) में 41 मिलीमीटर दर्ज की गई। इस दौरान बीकानेर संभाग में कहीं कहीं तेज गर्मी भी रही। सर्वाधिक अधिकतम तापमान पिलानी में 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से 5.0 डिग्री अधिक है। विभाग के अनुसार आगामी 3-4 दिन बीकानेर, जोधपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में 'लू' का दौर जारी रहने की संभावना है। वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती इलाकों में आगामी 2-3 दिन 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही धूल भरी हवाएं चल सकती हैं। बीकानेर संभाग में 20-21 मई को कहीं-कहीं बादलों की गरज के साथ आंधी चलेगी। राज्य के उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 19-25 मई को कहीं-कहीं बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश होने तथा आंधी चलने का अनुमान है।