Wednesday, Oct 29, 2025

Rajasthan News : शोक सभा के दौरान टेंट पर गिरा बिजली का तार, दो की मौत


433 views

जयपुर : राजस्थान के बालोतरा जिले में सोमवार सुबह एक शोकसभा के दौरान टेंट पर बिजली का तार टूटकर गिर गया और करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में आठ अन्य गंभीर रूप से झुलसे गये हैं। यह घटना बालोतरा जिले में पचपदरा तहसील के उमरलाई गांव में हुई। एक घर में 40 से अधिक ग्रामीण शोक सभा के लिए घर पर एकत्र हुए थे। कल्याणपुर के पूर्व प्रधान हरिसिंह ने संवाददाताओं को बताया,‘‘टेंट के ठीक ऊपर से गुजर रही केबल अचानक गिर गई। लोहे के खंभों में करंट दौड़ गया और लोग घबराकर भागने लगे। कम से कम दस लोग करंट की चपेट में आ गए। रिश्तेदारों और राहगीरों ने घायलों को एंबुलेंस एवं निजी वाहनों से करीब 20 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उमरलाई निवासी अमराराम (70) और कनाना गांव निवासी हरमलराम (35) को मृत घोषित कर दिया। तहसीलदार गोपी किशन पालीवाल ने बताया कि इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि आठ अन्य घायल हैं। अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि आठ घायल 30 से 60 प्रतिशत तक जल गए हैं और उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर बताई गई है। ये सभी 25 से 55 वर्ष की आयु के पुरुष हैं। पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज किया है और दुर्घटना के बाद इलाके की बिजली आपूर्ति काट दी गई थी, जिसे बाद में मरम्मत के बाद बहाल कर दिया गया। 

author

Vinita Kohli

Rajasthan News : शोक सभा के दौरान टेंट पर गिरा बिजली का तार, दो की मौत

Please Login to comment in the post!

you may also like