Tuesday, Jan 20, 2026

Rajasthan News: बालोतरा में किसानों का उग्र प्रदर्शन, बैरिकेड्स उठाकर फेंके, मेगा हाईवे किया जाम


  • By Vinita Kohli,
  • Content Credit : जगमार्ग डेस्क, विनीता कोहली
  • Jan 20, 2026
  • in राजस्थान
32 views

बालोतरा: राजस्थान के बालोतरा जिले में इंश्योरेंस क्लेम, सरकारी अनुदान समेत विभिन्न लंबित मांगों को लेकर किसानों का आक्रोश आज यानी मंगलवार को सड़क पर दिखाई दिया। गुड़ामालानी क्षेत्र के किसान ट्रैक्टरों के साथ एसडीएम कार्यालय की ओर कूच कर रहे थे, लेकिन रास्ते में पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर उन्हें रोक दिया। इससे नाराज किसानों ने बैरिकेड्स उठाकर सड़क से हटाए और मौके पर ही धरने पर बैठ गए। स्थिति बिगड़ते ही किसानों ने बाड़मेर से बीकानेर जाने वाले मेगा हाईवे को जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। धरने के दौरान किसानों ने नारेबाजी की और भजन गाकर अपना विरोध दर्ज कराया। हाईवे जाम होने से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।


मौके पर पहुंचे किसान नेता बिजलाराम ने एएसपी नितेश आर्य और डीएसपी सुखराम विश्नोई के साथ वार्ता की। बातचीत के बाद किसान नेता एक प्रतिनिधिमंडल के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जबकि अन्य किसान पैदल ही एसडीएम ऑफिस की ओर रवाना हो गए। किसानों का आरोप है कि इससे पहले 9 दिसंबर को भी उन्होंने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया था, लेकिन अब तक उनकी मांगों पर 10 प्रतिशत भी काम नहीं हुआ है। गुड़ामालानी क्षेत्र के किसान लंबे समय से फसल बीमा क्लेम के भुगतान, सरकारी अनुदान जारी करने, स्थायी धरना स्थल उपलब्ध कराने और कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग कर रहे हैं। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वहीं प्रशासन का कहना है कि किसानों की मांगों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है और बातचीत के जरिए समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

author

Vinita Kohli

Rajasthan News: बालोतरा में किसानों का उग्र प्रदर्शन, बैरिकेड्स उठाकर फेंके, मेगा हाईवे किया जाम

Please Login to comment in the post!

you may also like