Saturday, Nov 1, 2025

Rajasthan News : जोधपुर-जैसलमेर मेगा हाईवे पर दो गुटों में झगड़े के चलते हुई फायरिंग, एक युवक की मौत


826 views

फलोदी : फलोदी जिले के देचू में जोधपुर-जैसलमेर मेगा हाईवे पर 2 गुटों में गोलियां चली। इस फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई। मंगलवार शाम को इन दोनों गुटों के बीच झगड़ा भी हुआ था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया है। लोहावट डीएसपी संग्राम सिंह भाठी ने बताया- जोधपुर-जैसलमेर मेगा हाईवे (राजमार्ग 125) पर पीलवा चौराहे के पास मंगलवार-बुधवार की रात 2 बजे 2 गुटों में विवाद हुआ था। विवाद भूखण्ड और रास्ते को लेकर था। विवाद इतना बढ़ गया कि रात के समय एक गुट ने हाईवे पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में देचू निवासी जुझार सिंह (26) पुत्र भेरूसिंह राजपूत को गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई।


पुलिस की टीमें कर रही छापेमारी

घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी बृजराज सिंह चारण, लोहावट वृत्ताधिकारी संग्राम सिंह भाटी और देचू थानाधिकारी शिवराज सिंह भाटी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को देचू के उपजिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। पुलिस फायरिंग में शामिल बदमाशों की पहचान की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही हैं।

author

Vinita Kohli

Rajasthan News : जोधपुर-जैसलमेर मेगा हाईवे पर दो गुटों में झगड़े के चलते हुई फायरिंग, एक युवक की मौत

Please Login to comment in the post!

you may also like