- by Tanya Chand
- Jan, 01, 2025 11:51
जयपुर : जयपुर के करधनी इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी गर्भवती पत्नी और चाची की कथित तौर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि युवक ने बाद में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार घटना सोमवार शाम की है जब पंकज कुमावत (36) ने अपनी पत्नी सुनीता (33) पर हथौड़े से वार किया। उसने अपने बेटे यांश (9) पर भी हमला करने का प्रयास किया, लेकिन वह बच गया। जब उसकी चाची मधु (55), सुनीता को बचाने आई तो उसने उसके सिर पर भी वार किया। पुलिस के अनुसार, सुनीता और मधु की मौके पर ही मौत हो गई। यांश और उसका चचेरा भाई हिमांक घर से बाहर निकले और पड़ोसियों को इसकी सूचना दी, जिन्होंने पंकज के परिजनों को बुलाया। इस बीच पंकज ने अपना कमरा बंद कर लिया और फांसी लगा ली। करधनी के थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि आटो चालक पंकज आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण परेशान था। मामले की आगे जांच की जा रही है।