Tuesday, Oct 28, 2025

रसायन कारखाने में गैस रिसाव से मालिक समेत तीन लोगों की मौत, कई अन्य प्रभावित हुए: अधिकारी


258 views

जयपुर : राजस्थान के ब्यावर में रसायन कारखाने में खड़े एक टैंकर से हानिकारक गैस का रिसाव होने पर इसकी चपेट में आकर फैक्टरी के मालिक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। गैस के प्रभाव से तबीयत खराब होने पर 50 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला कलेक्टर महेन्द्र खड़गावत ने बताया कि सोमवार देर रात रिहायशी इलाके में स्थित कारखाने में गैस रिसाव हुआ जिसके कारण 53 लोग बीमार हो गए। उन्होंने बताया कि कारखाने के मालिक और दो अन्य की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि यह कारखाना अवैध रूप से चल रहा था। उन्होंने कहा कि हालात पर जल्द ही काबू पा लिया गया। जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि गैस रिसाव की घटना देर रात बाड़िया इलाके में स्थित एक कारखाने में हुई, जिसके कारण आसपास के कई लोग इससे प्रभावित हो गए और उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा।


कारखाने के मालिक सुनील सिंघल (47) की सोमवार रात में मौत हो गई, जबकि दयाराम (52) और नरेंद्र सोलंकी की मंगलवार को मौत हो गई। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इलाके के प्रभावित लोगों ने उल्टी, सीने में भारीपन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की और उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि दो लोगों की हालत गंभीर है जिनका अजमेर के जेएलएन अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि फैक्टरी के आसपास के इलाके को खाली करा दिया गया है। यह कारखाना रिहायशी इलाके में चल रहा था। जिला कलेक्टर ने बिना अनुमति के चल रहे कारखानों का सर्वेक्षण करने के लिए नगर परिषद, राजस्व विभाग और पुलिस के अधिकारियों की समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं।

author

Vinita Kohli

रसायन कारखाने में गैस रिसाव से मालिक समेत तीन लोगों की मौत, कई अन्य प्रभावित हुए: अधिकारी

Please Login to comment in the post!

you may also like