Monday, Oct 27, 2025

राजस्थान पुलिस को मिले 150 नए वाहन, मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी


227 views

जयपुर : राजस्थान पुलिस को 150 नए वाहन मिले हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में इन नए पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शर्मा ने राजस्थान दिवस कार्यक्रम श्रृंखला के तहत जवाहर सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम ‘सुरक्षा एवं सुगमता का संकल्प समारोह’ के दौरान 150 नये पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आधिकारिक बयान के अनुसार, राज्य सरकार कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में निरंतर काम कर रही है। इसके लिए पुलिस बल को तमाम आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस बल में शामिल हुए इन नए वाहनों से राज्य में आमजन के लिए सुरक्षा तंत्र को मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई की। वे कई पुलिसकर्मियों से मिले और उनकी कुशलक्षेम पूछी। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक यू. आर. साहू, अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार भी मौजूद थे।

author

Vinita Kohli

राजस्थान पुलिस को मिले 150 नए वाहन, मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

Please Login to comment in the post!

you may also like