- by Tanya Chand
- Jan, 01, 2025 11:51
जयपुर : राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर थाना क्षेत्र में रविवार को हाईटेंशन लाइन के टूटे तार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की जिंदा जल जाने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना जिले के मुंदियाद-कडलू रोड पर हुई, जहां पीथाराम देवासी, कालूराम देवासी और जेठाराम देवासी मोटरसाइकिल पर सवार होकर कडलू गांव जा रहे थे। रास्ते में बिजली का तार टूटा पड़ा था। उन्होंने बताया कि जैसे ही मोटरसाइकिल टूटे तार के ऊपर से गुजरी, उसमें करंट प्रवाहित हो गया और मोटरसाइकिल में आग लग गई। पुलिस ने बताया कि तीनों लोग आग में जिंदा जल गए और मोटरसाइकिल भी जल गई। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने बिजली विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद बिजली आपूर्ति बंद की गई। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए रोष जताया है। नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 15 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है।
हनुमान बेनीवाल ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, " बिजली की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से मृत्यु हो जाने का मामला अत्यंत दुखद है, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। विद्युत लाइनों के रख रखाव में करोड़ों रुपए खर्च हो जाने के बावजूद आज हाई टेंशन लाइनों के तार नीचे पड़े रहते हैं जिसके कारण यह तीनों मोटरसाइकिल सवार रविवार को काल कवलित हो गए।’’ उन्होंने कहा, मेरी राजस्थान सरकार से मांग है कि मृतक आश्रितों को 15-15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए व तत्काल अजमेर डिस्कॉम के मुंडवा सहायक अभियंता को निलंबित किया जाए।’’ बेनीवाल ने कहा कि अजमेर डिस्कॉम के सहायक अभियंता- मूंडवा को तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए, क्योंकि हाईटेंशन लाइनों के रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी एईएन (ओएंडएम) मूंडवा की है।" उन्होंने कहा, लाइनों के रखरखाव के नाम पर खजाने से करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं और रखरखाव केवल कागजों पर होता है। मैंने इस मामले में अजमेर डिस्कॉम के एमडी से फोन पर बात की है।" उन्होंने कहा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है।’