Saturday, Nov 1, 2025

Rajasthan Weather Update : राज्य में आज भारी बारिश की चेतावनी, 6 जिलों में ऑरेंज जारी, कई बड़े डैम में लगातार पानी की आवक जारी


55 views

Rajasthan Weather Update : पिछले कई दिनों से राजस्थान के मौसम में लगातार बदलाव जारी से जिस से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राज्य में आज यानी मंगलवार से भारी बारिश का दौर शुरू होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग द्वारा राज्य के 6 जिलों में बारिश के लिए ऑरेंज और 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, सोमवार को भी कोटा, जयपुर, बीकानेर संभाग में बारिश हुई। लगातार बारिश के कारण बरसाती नदियों और कई बड़े डैम में लगातार पानी की आवक जारी है। राज्य में अब तक सामान्य से 128 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई।



बीसलपुर का लेवल लगातार बढ़ रहा

टोंक में कई जगह रिमझिम बारिश हुई। बीसलपुर बांध में पिछले 24 घंटे में मंगलवार सुबह 6 बजे तक 4 सेंटीमीटर पानी आया। इसके बाद सुबह 6 बजे तक बांध का जलस्तर 313.86 आरएल मीटर पर पहुंच गया। इससे बांध में पानी का 27.322 टीएमसी में भराव हो गया है, जो बांध की कुल भराव क्षमता 38.703 का 70.59 फीसदी है। इसके साथ ही बांध के भराव क्षेत्र में बहने वाली त्रिवेणी नदी 2.80 मीटर की स्पीड से बह रही है।



तेज बारिश के कारण 3 की मौत 

दौसा में बारिश-अंधड़ के कारण दीवार के नीचे दबने से महिला की मौत हो गई। जिले में कई इलाकों में पोल और पेड़-पौधे धराशायी हो गए। भांडारेज बांध एरिया में मोबाइल टावर टूट गया। कोटा से रविवार को पिकनिक मनाने मध्य प्रदेश के भानपुरा गए 2 युवक तालाब में डूब गए। दोनों के शव सोमवार सुबह निकाले गए। माउंट आबू से पिकनिक मनाकर जालोर लौट रहे युवक की आबूरोड के किवरली गांव में बनास नदी में डूबने से मौत हो गई। झुंझुनूं में बाघोली नदी के तेज बहाव के कारण नेशनल हाईवे-52 को जोड़ने वाली सड़क धंस गई और पानी में बह गई।

author

Vinita Kohli

Rajasthan Weather Update : राज्य में आज भारी बारिश की चेतावनी, 6 जिलों में ऑरेंज जारी, कई बड़े डैम में लगातार पानी की आवक जारी

Please Login to comment in the post!

you may also like