- by Tanya Chand
- Jan, 01, 2025 11:51
जयपुर : राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर शुक्रवार शाम से दिखने लगा। जयपुर, अजमेर के किशनगढ़, पाली के सोजत, नागौर में सुबह-सुबह तेज बारिश हुई। इसके अलावा बीकानेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, फतेहपुर (सीकर), बाड़मेर, जैसलमेर में भी हल्की बारिश हुई। उधर, चूरू के झाड़सर बड़ा गांव में बारिश के बीच सुभाष धीनवाल के घर पर बिजली गिर गई। इससे घर की रसोई में खाना बना रही 27 साल की महिला झुलस गई। महिला को डीबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मौसम विभाग ने आज (शनिवार) बीकानेर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के 15 जिलों में बादल छाने, बारिश होने और ओले गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। चूरू, सीकर, अलवर, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं में ओले गिरने की संभावना है। 12 और 13 जनवरी को घने कोहरे का भी अलर्ट है। जयपुर, जोधपुर समेत अन्य जिलों में भी सर्द हवा चलने से सर्दी बढ़ गई।