Saturday, Nov 1, 2025

राजस्थान में प्रचंड गर्मी का दौर जारी : शनिवार से शुरू हो सकती है मानसून पूर्व बारिश


128 views

जयपुर : मौसम विभाग ने कई दिन से प्रचंड गर्मी झेल रहे राजस्थान के कई इलाकों में शनिवार से मानसून पूर्व बारिश शुरू होने का पूर्वानुमान जताया है जिससे लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के जयपुर केंद्र के अनुसार आज दक्षिणी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है व बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं सक्रिय हैं। इसने कहा कि आगामी दिन में मानसून के पूर्वी व मध्य भारत के भागों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है। मौसम विभाग के अनुसार आज शुक्रवार को उदयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद तेज आंधी-बारिश हो सकती है, जबकि जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45 से 48 डिग्री दर्ज होने तथा प्रचंड लू का दौर जारी रहने की संभावना है। कल यानी 14 जून को उदयपुर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मानसून पूर्व की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने व तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट होने का अनुमान है। जोधपुर, बीकानेर संभाग में लू का दौर जारी रहने व दोपहर बाद कहीं-कहीं बादल गरजने, 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने व हल्की बारिश होने की संभावना है। मानसून पूर्व की बारिश में 15 जून से और बढ़ोतरी होने तथा तापमान में और दो से चार डिग्री सेल्सियस गिरावट होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

author

Vinita Kohli

राजस्थान में प्रचंड गर्मी का दौर जारी : शनिवार से शुरू हो सकती है मानसून पूर्व बारिश

Please Login to comment in the post!

you may also like