- by Tanya Chand
- Jan, 01, 2025 11:51
जयपुर : फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी)के अध्यक्ष पद के लिए सुरेश अग्रवाल लगातार पांचवीं बार निर्विरोध चुने गए हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी ऋषिपाल अग्रवाल ने एक बयान में बताया कि नामांकन वापसी के बृहस्पतिवार को आखिरी दिन अध्यक्ष और कार्यकारिणी के लिये एक पद पर एक ही नामांकन मिला। फोर्टी के अध्यक्ष पद पर चुने जाने के बाद अग्रवाल ने पहले साल के लिए एजेंडे की घोषणा करते हुए कहा कि फोर्टी की ओर से देश- विदेश में दो बड़ी ‘ट्रेड एग्जीबिशन’ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फोर्टी इस साल अंतरराष्ट्रीय ‘अवार्ड शो’ भी आयोजित करेगा, जिसमें उन राजस्थानी मूल उद्योगपतियों का सम्मान किया जाएगा, जिन्होंने देश और विदेश में अपनी उद्यमिता कौशल से वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।