- by Super Admin
- Jun, 28, 2024 04:44
शिमला : शिमला शहर के कच्चीघाटी इलाके में एक निजी अतिथि गृह में लगी भीषण आग में महाराष्ट्र के तीन पर्यटक झुलस गए, जिनमें से एक की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना रात करीब साढ़े 11 बजे की है और जिस वक्त घटना हुई तीनों पर्यटक सो रहे थे। उसने बताया कि इनमें से दो वहां से निकलने में सफल रहे जबकि महाराष्ट्र के कोरेगांव निवासी रितेश की आग में झुलसने से मौत हो गई। झुलसने से घायल हुए आशीष और अवधूत का शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। वे तीनों शुक्रवार को शिमला आए थे और निजी अतिथि गृह में रुके हुए थे। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की करीब छह गाड़ियों को मौके पर भेज गया और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, अन्य कमरों में ठहरे पर्यटकों को सुरक्षित बचा लिया गया। पुलिस ने बताया कि अतिथि गृह के तीन कमरे आग की चपेट में आ गए और संपत्ति को काफी नुकसान हुआ है। प्रारंभिक जांच में मालिक की ओर से लापरवाही की बात सामने आई है और भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (लापरवाही से मौत) और 125 (जीवन को खतरे में डालना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया जाएगा। उसने बताया कि आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है और अतिथि गृह में सुरक्षा उपायों की जांच की जा रही है।