Thursday, Oct 16, 2025

चौंकी सिंहपुरा पुलिस ने सोलर प्लेट की केबल चोरी के मामले में वांछित दो आरोपियों को किया काबू


136 views

सिरसा: कालांवाली डबवाली क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों की धरपकड़ को लेकर चलाये गये विशेष अभियान के तहत चौकी सिंहपुरा पुलिस ने सोलर प्लेट की केबल चोरी के मामले में वांछित आरोपियों बलविन्द्र सिंह उर्फ बिन्द्र सिंह पुत्र बीकर सिंह निवासी गयाना जिला बठिंडा पंजाब व गुरप्रीत सिंह पुत्र मेजर सिंह निवासी रामपुरा ढाणी सिंहपुरा को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। इस संबंध में प्रभारी चौकी सिंहपुरा उप नि. चन्दन सिंह ने बताया कि दिनांक 21.07.2025 को जसकरण सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी केवल की शिकायत पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके व उसके खेत से 20-21 जुलाई की रात को केबल चोरी कर ले जाने पर थाना कालांवाली में अभियोग दर्ज किया गया था । जो जांच के मुख्य सिपाही रमेश कुमार द्वारा अपने महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाते हुए  एक आरोपी बादल सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी गयाना जिला बठिंडा पंजाब को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है । जो इस मामले में वांछित आरोपियों बलविन्दर सिंह उर्फ बिन्द्र सिंह व गुरप्रीत सिंह को काबू किया गया है । पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल कर मामले के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी ।

author

Vinita Kohli

चौंकी सिंहपुरा पुलिस ने सोलर प्लेट की केबल चोरी के मामले में वांछित दो आरोपियों को किया काबू

Please Login to comment in the post!

you may also like