- by Super Admin
- Jul, 05, 2024 04:54
पहाड़ों में घूमना हर किसी को पसंद होता है क्योंकि पहाड़ों में जाकर पूरा माइंड रिलैक्श हो जाता है और काम की सारी थकान उतर जाती है। वैसे तो आप अभी तक सस्ते पहाड़ टूर करेंगे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी महंगे पहाड़ टूर के बारे में सुना है। अगर नहीं तो आज हम आपको ऐसे महंगे पहाड़ टूर से रूबरु कराएंगे, जहां जाकर अमीरों की जेब भी ढीली हो जाती है। तो जानते हैं उन पहाड़ो के बारे में जो अच्छे खासे कमाने वाले लोगों की जेब खाली कर देता है।
शिलांग हिल स्टेशन
शिलांग हिल स्टेशन मेघालय की राजधानी में स्थिति है जो सबसे महंगा टूर कहलता है। शिलांग समुद्र तल से 1496 मीटर की ऊंचाई पर है शिलांग में आपको खूबसूरत झील और झरने देखने को मिलेंगे जो आपके मन को लुभा देंगे। अगर आप यहां घूमने का प्लान बनाते हो तो आपको एक दिन मे 35 से 40 हजार रुपए खर्च करने होंगे।
पोंमुड़ी हिल स्टेशन
केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में स्थित इस हिल स्टेशन को पर्यटक केरल का कश्मीर भी कहते हैं। पोंमुड़ी चोटी पश्चिमी घाट पर्वत श्रृंखला का एक हिस्सा है जो 1100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। पोंमुड़ी में आपको जंगलों और चाय बागानों के साथ घाटियां और पहाड़ियां देखने को मिलेगी। अगर आप इस जगह में घूमने का प्लान करते हैं तो आपको एक दिन में 25 से 30 हजार रुपए लगेंगे।
कुफरी हिल स्टेशन
हिमाचर प्रदेश की राजधानी शिमला के पास बसा यह प्लेस सबसे महंगा प्लेस के नाम से फेमस है। हिमालय की गोद में बसा कुफरी, हिमाचल के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक माना जाता है। गर्मी में इस छोटे से शहर की घाटियां हरी-भरी रहती हैं, और सर्दियों में बर्फ से ढक जाती हैं, जिसकी खूबसूरती देखने से मन शांत हो जाता है। अगर आप यहां जाने का प्लान करते हैं तो आपका एक दिन में 20 से 25 हजार रुपए खत्म हो जाएंगे।
खज्जियार हिल प्लेस
हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में बसा खज्जियार बेहद ही सुंदर है। इस प्लेस में आपको एकदम स्विट्जरलैंड जैसा महसूस होगा और 6500 ऊंचाई की फीट में बसा हुआ है। हरे-भरे घास के मैदान, घने जंगल और बर्फ से ढके हिमालय की चोटियों का नजारा देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। खज्जियार झील और चमेरा झील इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। यहां जाकर आपको 30 से 35 हजार रुपए खर्च हो जाएंगे।