Thursday, Sep 11, 2025

Winter Trip Guide: सर्दियों में पहाड़ों पर ट्रिप करने से पहले कैरी करें यह जरूरी चीजें, जान लीजिए माउंटेन ड्राइविंग के 10 रूल


353 views

ट्रैवल, जगमार्ग न्यूज़ डेस्क: नए साल की शुरुआत हो चुकी है और साथ ही ठंड का कहर भी बढ़ गया है। अभी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल रहा है, जिसे एन्जॉय करने के लिए लोग अपने दोस्तों व फैमिली के साथ ट्रिप में जा रहे हैं। सर्दियों की ट्रिप में विशेष इंतजाम करने की जरूरत होती है, क्योंकि ठंड लगने का डर बना रहता है। खासकर पहाड़ों पर जाने के दौरान हमें अतिरिक्त सावधानियां बरतने की जरूरत होती है। ऐसे में हम थोड़ी सी भी लापरवाही नहीं बरत सकते हैं। अगर आप भी सर्दियों में पहाड़ों की ट्रिप करने का सोच रहे हैं तो उससे पहले यह आर्टिकल जरूर पढ़ लें क्योंकि यह आपके ट्रिप में बेहद ही काम आने वाला है। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए कुछ जरूरी बातें बताने वाले हैं जो आपको ध्यान में रखनी है। आइए फिर जानते हैं कि पहाड़ो में ट्रिप करने से पहले किन चीजों को कैरी करना चाहिए और माउंटेन ड्राइविंग के 10 रूल। 



विंटर ट्रिप में अपने साथ कौन-कौन सी चीजें ले जानी चाहिए?

1. जब भी पहाड़ों में जाए तो बारिश के जूते, छाता या रेनकोट जरूर कैरी करें, क्योंकि पहाड़ों में कभी भी बारिश हो जाती है। 

2. विंटर ट्रिप में हमेशा अपने साथ थर्मस बोतल जरूर रखें। 

3. अपने ट्रिप बैग में थर्मल इनर, वाटरप्रुफ जैकेट, वूलन टोपी व अन्य कपड़े कैरी करें। यह आपको ठंड से बचा के रखेंगे। 

4. अगर आपकी दवाइयां चल रही है तो वो दवाइयां जरूर साथ ले जाएं व इसके अलावा सर्दी-जुकाम व बुखार की गोली भी ले जाए। 



पहाड़ों पर ट्रिप करते समय रखें इन बातों का ध्यान 

1. हमेशा सुरक्षित स्थान पर ही घूमने का प्लान बनाएं।

2. होटल से निकलने से पहले मोबाइल फोन फुल चार्ज कर लें। इसके अलावा पावर बैंक भी साथ रखें।

3. बर्फबारी के दौरान सामान्य जैकेट और शूज पानी में भीग जाते हैं। इसलिए वाटरप्रूफ जैकेट और शूज लेकर ही होटल से निकलें।

4. बर्फ में फिसलने का खतरा रहता है, इसलिए बर्फीले रास्तों पर ध्यान से चलें।

5. पहाड़ों या बर्फीले क्षेत्र में अकेले न जाएं। हमेशा अपने ग्रुप के साथ रहें।

6. चोट लगने की स्थिति से निपटने के लिए हमेशा फर्स्ट एड किट साथ रखें।



ट्रिप पर जाने से पहले करें यह तैयारी

1. सबसे पहले अपने डेस्टिनेशन के बारे में पर्याप्त जानकारी हासिल करें। इसके लिए गूगल या यूट्यूब का सहारा ले सकते हैं।

2. अगर आप बस, ट्रेन या फ्लाइट से ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो पहले ही टिकट बुक करा लें, ताकि ऐन मौके पर परेशानी न हो।

3. ट्रिप पर कितना खर्च आएगा, इसका लेखा-जोखा पहले से तैयार कर लें। ध्यान रखें कि खर्च की अपेक्षा बजट थोड़ा अधिक ही बनाएं।

4. टूर कितने दिन का है, उस दौरान कब, कहां कितनी देर तक रुकना है, इसके बारे में भी पहले से ही प्लानिंग कर लें।

5. जिस जगह जा रहे हैं, वहां के मौसम की जानकारी हासिल करें। इसके लिए वहां के मौसम विभाग से जुड़े अपडेट देखते रहें। मौसम के अनुसार पैकिंग करें।

6. जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस रखना न भूलें।

7. ढेर सारे लगेज ले जाने के बजाय एक या दो बैग में ही अपने सामान रखें।



लीजिए माउंटेन ड्राइविंग के 10 रूल

1. ड्राइविंग से पहले मौसम विभाग की एडवाइजरी जरूर चेक करें। 

2. भारी बारिश व खराब मौसम के चलते गाड़ी ना चलाएं। 

3. स्थानीय पुलिसकर्मियों के निर्देश का पालन जरूर करें। 

4. पहाड़ों में गाड़ी हमेशा धीमी गति से चलाएं व ओवरटेक ना करें।

5. मोड़ों पर सावधानी से ड्राइव करें व हॉर्न का इस्तेमाल करें। 

6. अचानक ब्रेक लगाने से बचें, क्योंकि गाड़ी फिसल सकती है। 

7. ढलान में हमेशा गियर दूसरे व तीसरे में रखें। 

8. प्रतिबंधित रास्तों में ना जाए और दूसरी गाड़ियों से दूरी बनाए। 

9. आईडी प्रूफ और गाड़ी से जुड़े जरूरी दस्तावेज साथ में रखें। 

10. किसी भी परेशानी में इमरजेंसी नंबर 112 पर कॉल करें।

author

Tanya Chand

Winter Trip Guide: सर्दियों में पहाड़ों पर ट्रिप करने से पहले कैरी करें यह जरूरी चीजें, जान लीजिए माउंटेन ड्राइविंग के 10 रूल

Please Login to comment in the post!

you may also like