Thursday, Sep 11, 2025

हिमाचल में ट्रक ड्राइवर बना हैवान, शारीरिक उत्पीड़न के साथ नोच डाला 15 साल के बच्चे का शरीर


299 views

ऊना : जिला के एक गांव में 15 साल के बच्चे के साथ पास के ही गांव के एक ट्रक ड्राइवर द्वारा घृणित कृत्य करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित के परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, पास के ही गांव में रहने वाला एक ट्रक ड्राइवर उनके 15 वर्षीय बच्चे को घुमाने के बहाने अपने साथ ट्रक पर ले गया। रविवार को बच्चा जब अपने घर पहुंचा तो उसने जो खुलासे किए, उससे परिवार के होश उड़ गए। पीड़ित बच्चे ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक ने कई बार उसका शारीरिक उत्पीड़न किया और बच्चे के शरीर पर हर जगह बुरी तरह काटा।

 

20 दिनों तक बच्चे को अपने साथ रखा
करीब 20 दिनों तक ट्रक ड्राइवर ने इस बच्चे को अपने साथ रखा और हिमाचल से बाहर ले गया। परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिला पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बच्चे का मेडिकल परीक्षण भी कराया जाएगा और आगामी कार्रवाई जल्द ही अमल में लाई जाएगी। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग पीड़ित बच्चे के परिवार के साथ खड़े होकर न्याय की मांग कर रहे हैं।

author

Super Admin

हिमाचल में ट्रक ड्राइवर बना हैवान, शारीरिक उत्पीड़न के साथ नोच डाला 15 साल के बच्चे का शरीर

Please Login to comment in the post!

you may also like