Thursday, Sep 11, 2025

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रेलवे स्टेशन की पार्किंग में लगी आग : 150 से अधिक दोपहिया वाहन जलकर खाक


210 views

वाराणसी : वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के पास पार्किंग में शुक्रवार देर रात आग लगने से 150 से अधिक दोपहिया वाहन जल कर खाक हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ-साथ दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि यह पार्किंग रेलवे कर्मचारियों के लिए है। अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) लालजी चौधरी ने बताया कि रेलवे के कर्मचारियों के लिए कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के पास दोपहिया वाहन स्टैंड बनाया गया है जिसमें देर रात आग लगने से काफी नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि 150 से ज्यादा वाहनों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि जनहानि की सूचना नहीं है और घटना की जांच के लिए समिति बनाई गई है।

author

Vinita Kohli

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रेलवे स्टेशन की पार्किंग में लगी आग : 150 से अधिक दोपहिया वाहन जलकर खाक

Please Login to comment in the post!

you may also like