Tuesday, Jun 24, 2025

अगर भारत हमले बंद कर दे तो हम तनाव कम करने पर विचार करेंगे: पाकिस्तान के विदेश मंत्री डार


343 views

लाहौर/इस्लामाबाद : पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार ने शनिवार को कहा कि अगर भारत और हमले नहीं करता है, तो उनका देश तनाव कम करने पर विचार करेगा। डार ने साथ ही कहा कि उनकी सेना रक्षात्मक रवैया अपनाकर कदम उठा रही है और न्यूनतम कार्रवाई कर रही है। डार ने यह बयान ऐसे समय में दिया, जब भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं ने पिछले 12 घंटों में मिसाइलों का इस्तेमाल कर एक-दूसरे के प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया है, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। डार ने कहा, अगर भारत और हमले नहीं करता है, तो पाकिस्तान तनाव कम करने पर विचार करेगा। हालांकि, अगर भारत ने कोई और हमला किया, तो हम भी जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान रक्षात्मक रवैया अपनाकर कदम उठा रहा है। डार ने कहा, पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व ने जो कार्रवाई की है, वह नपी-तुली है। कई और कार्रवाई की जा सकती हैं और हम इसके लिए तैयार हैं, लेकिन यह अभी की जा रही न्यूनतम कार्रवाई है, जो कुछ समय तक जारी रहेगी। 


उन्होंने ‘जियो न्यूज’ से कहा, भारत ने पिछले तीन दिन में जो तमाशा किया है... हमारे पास भारत की सैन्य कार्रवाई का जवाब देने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। डार ने कहा कि पाकिस्तान भारत को आधिपत्य का दावा नहीं करने देगा। उन्होंने कहा, आज हमने जो अभियान शुरू किया है, वह किसी न किसी तरीके से समाप्त होगा। यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि भारत क्या चाहता है। इस बीच, सूचना मंत्री अत्ता तरार ने भी कहा कि तनाव कम करना भारत के हाथ में है। जब तरार से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान भी तनाव कम करने के लिए कदम उठाएगा, तो उन्होंने ‘बीबीसी’ से कहा, यह भारत के हाथ में है अगर भारत तनाव कम करता है (तो हम भी ऐसा करेंगे)। तरार ने कहा कि भारत की कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तानी सैनिक सीमा पर तैनात किए गए हैं। डार ने कहा, पाकिस्तान के पास कोई विकल्प नहीं था, इसलिए हमारे शीर्ष नेतृत्व ने नूर खान एयर बेस पर हमले के बाद यह निर्णय लिया। अब धैर्य समाप्त हो गया है। हम बस उन्हें जवाब दे रहे हैं।


 भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव तब बढ़ गया, जब भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर मंगलवार देर रात सटीक हमले किए। पाकिस्तान ने शुक्रवार को लगातार दूसरी रात जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक भारत में 26 स्थानों को निशाना बनाकर ड्रोन हमले किए। भारतीय रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हवाई अड्डों और वायु सेना ठिकानों सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के दुश्मन के प्रयासों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया। पाकिस्तान ने शनिवार सुबह दावा किया कि भारत ने मिसाइल और ड्रोन के जरिये उसके तीन एयरबेस को निशाना बनाया। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार को कहा कि भारत ने पाकिस्तानी सेना की उकसाने वाली और तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाइयों का नपा-तुला जवाब दिया है तथा पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर एवं पंजाब में निर्दोष लोगों एवं असैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने का अपना घृणित और अनियंत्रित अभियान जारी रखे हुए है।

author

Vinita Kohli

अगर भारत हमले बंद कर दे तो हम तनाव कम करने पर विचार करेंगे: पाकिस्तान के विदेश मंत्री डार

Please Login to comment in the post!

you may also like