Monday, Mar 17, 2025

PM Modi's visit to America: प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की यात्रा पर जायेंगे, राष्ट्रपति ट्रंप से करेंगे मुलाकात


232 views

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार से अमेरिका का दो दिवसीय दौरा करेंगे और इस दौरान वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। भारत ने कहा कि इस यात्रा से दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी को और दिशा तथा गति मिलेगी। मोदी इस समय राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर फ्रांस की यात्रा पर हैं। पिछले साल नवंबर में अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली अमेरिकी यात्रा होगी। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि यह यात्रा आपसी हित के सभी क्षेत्रों में नए प्रशासन के साथ बातचीत करने का एक ‘‘महत्वपूर्ण मौका’’ प्रदान करेगी।



विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने यहां सात फरवरी को प्रेस वार्ता में कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा भारत-अमेरिका साझेदारी के महत्व को दर्शाती है और यह अमेरिका में इस साझेदारी को दोनों दलों से प्राप्त समर्थन को भी रेखांकित करती है। मोदी अमेरिका में व्यापारिक नेताओं और भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। उन्होंने कहा था कि क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्थिति पर चर्चा के अलावा कई द्विपक्षीय मुद्दों पर भी वार्ता होने की उम्मीद है।



विदेश सचिव ने कहा था, व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, रक्षा सहयोग, आतंकवाद-निरोध, हिंद-प्रशांत सुरक्षा और लोगों के बीच संबंधों सहित कई क्षेत्रों में दोनों देशों के हितों में स्पष्ट समानता है। उन्होंने कहा था, अमेरिका में 54 लाख की आबादी वाला भारतीय समुदाय है तथा अमेरिकी विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे 3,50,000 से अधिक भारतीय छात्र इस संबंध को और मजबूत करते हैं। विदेश सचिव ने कहा था, प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा इस महत्वपूर्ण साझेदारी को और दिशा तथा गति प्रदान करेगी। हम उम्मीद करते हैं कि यात्रा के अंत में एक संयुक्त वक्तव्य पारित किया जाएगा, जिसे समय आने पर साझा किया जाएगा।

author

Tanya Chand

PM Modi's visit to America: प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की यात्रा पर जायेंगे, राष्ट्रपति ट्रंप से करेंगे मुलाकात

Please Login to comment in the post!

you may also like