- by Super Admin
- Aug, 01, 2024 06:02
यमुनानगर : हरियाणा में यमुनानगर जिले के एक गांव में अपने खेत पर कथित रूप से पराली जलाने को लेकर एक किसान पर मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। जिला कृषि उपायुक्त आदित्य प्रताप डबास ने 12 अक्टूबर को बताया कि घिलौर गांव में रणवीर सिंह के खिलाफ अपने सवा एकड़ खेत पर पराली जलाने पर रदौर थाने में वायु (प्रदूषण रोकथाम एवं नियंत्रण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज किया गया । अधिकारियों ने बताया कि यमुनानगर जिले में पराली जलाने को लेकर इस सीजन में दर्ज की गयी यह पहली प्राथमिकी है। इस सीजन में पराली जलाने और वायु की गुणवत्ता पर उसके प्रभाव के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के मुख्य सचिव टी वी एस एन प्रसाद ने हाल में सभी उपायुक्तों एवं संभागीय आयुक्तों को राज्यभर में ऐसी घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया। प्रसाद ने अधिकारियों से पराली जलाये जाने की घटाने पर सक्रियता से नजर रखने के लिए उपग्रह के माध्यम से मिली जानकारी और जमीनी रिपोर्ट का इस्तेमाल करने तथा त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों के साथ मिलकर काम करने की अपील की है।