- by Super Admin
- Aug, 01, 2024 06:02
चंडीगढ़: भारी मानसून के चलते देश के अलग अलग हिस्सों से बारिश के कारण होने वाली बड़ी घटनाओं की खबर सामने आ रही है। वहीं हरियाणा के यमुनानगर में पंचकूला-हरिद्वार नेशनल हाइवे की सड़क धंस गई है। इस हादसे वहां से गुजर रहा एक ट्रक गड्ढे में जा घुसा और काफी समय तक उस सड़क में फंसा रहा। जिससे उसका आगे का हिस्सा बुरा तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हांलाकि इसमें ड्राइवर की जान बाल बाल बच गई। ड्राइवर पटियाला का रहने वाला है।
हादसे में फंसा ट्रक
यमुनानगर में बुधवार आधी रात को पंचकूला रुड़की हाईवे धंस गया। इसमें एक ट्रक फंस गया। पुलिस ने करीब छह घंटे बाद ट्रक को क्रेन की मदद से बाहर निकलवाया। ये हादसा गोलनपुर हरनौल मोड़ के पास हुआ। हादसे में ट्रक चालक व परिचालक को चोट आई है। हादसे के बाद नेशनल हाईवे 344 पंचकूला रुड़की हाईवे पर जाम लग गया। ग्रामीणों का आरोप है कि हाईवे के नीचे थर्मल की जो परत बिछाई गई थी, वह बारिश के कारण बैठ गई जिस कारण हाईवे धंसा। हालांकि अभी आधिकारिक रूप पर अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि हाईवे क्यों धंस गया।