Tuesday, Jan 20, 2026

खेत में रास्ते को लेकर विवाद दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर किया घायल, थाना छप्पर पुलिस पर मिलीभगत के आरोप


81 views

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में खेत में रास्ते को लेकर हुए विवाद में गांव लवाना निवासी अनिल कुमार को शाहपुर के कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। अनिल कुमार ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में आरोप लगाया कि थाना छप्पर पुलिस आरोपियों के साथ मिलीभगत कर रही है और कार्रवाई नहीं कर रही। पीड़ित अनुसार, वह अपने खेत में काम कर रहा था तभी शाहपुर गांव के सोनू, फौजी, मनजीत, बलविंदर, गगन, लखविंदर एवं भूपिंदर सहित पांच छह लोग वहां पहुंचे और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पास में काम कर रहे किसान उसे बचाने के लिए आए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद बताई जा रही है।


अनिल कुमार ने बताया कि घायल होने पर उसे सिविल अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया और घटना की सूचना थाना छप्पर में दी गई। पुलिस ने 11 अक्टूबर को उसकी शिकायत नंबर 260 दर्ज कर ली, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की। उल्टा उस पर ही केस नंबर 271 दर्ज कर उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें बाद में अदालत से जमानत मिली। अनिल ने कहा कि पुलिस किसी दबाव में काम कर रही है। उन्होंने मांग की कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच करे और दोषियों के खिलाफ निष्पक्ष कार्रवाई की जाए। अनिल ने बताया कि वह पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे, लेकिन वे कार्यालय में नहीं मिले, जिसके चलते उन्होंने पुलिस मुख्यालय जाकर डीएसपी से मुलाकात की। डीएसपी ने थाना प्रभारी कोे जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

author

Vinita Kohli

खेत में रास्ते को लेकर विवाद दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर किया घायल, थाना छप्पर पुलिस पर मिलीभगत के आरोप

Please Login to comment in the post!

you may also like